Top 10+ motivational quotes shayari Hindi/10+ मोटिवेशनल क्वेट्स शायरी हिन्दी

0

 Top 10+ motivational quotes shayari Hindi/10+ मोटिवेशनल क्वेट्स शायरी हिन्दी 

#Lacgi motivational:- जीवन की असली कामयाबी की ऊंचाइयों को छूने के लिए मोटीवेट होना जरूरी है । चाहे ओ किसी फील्ड का कामयाबी क्यूं ना हो ! 
Follow more:- Facebook  !! Instagram 

Copy text

जीवान मेें दो ही लोग असफल होते है 
एक वो जो सोचते है लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नही।

 # हमारे और अधिक मोटिवेट शायरी पढ़ने के लिए यहां पढ़ें Learn more
Copy text

एक बुरे दिन और एक अच्छे
दिन में फर्क सिर्फ सोच का है ।

Copy text

मायूस मत हो बंदे 
वजूद तेरा छोटा नहीं
तू वो कर सकता है 
जो किसी ने सोचा नहीं।

Copy text

समस्या अंत की तरफ ईसरा नहीं करती
बल्कि रास्ता दिखाती हैं।


Copy text

इंसान को अच्छी सोच पर वो इनाम मिलती है
जो उसे अच्छे आमाल पर भी नहीं मिलती
क्योंकि सोच में कोई दिखावा नही होता ।

Copy text

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है 
जैसे वो विश्वास करता है 
वैसा वो बन जाता है ।

Copy text

राह संघर्ष की जो चलता है
वो ही संसार को बदलता है
जिसने रास्तों से है जंग जीती 
सुबह सूर्य बनकर वह चमकता है।

Copy text

में तुम से 
तुम्ही से बात किया करता हु
और यह बात 
मेरी कविता है।

Copy text

तमाम उम्र
तेरा इंतजार हमने किया 
इस इंतजार में
किस किस से प्यार हमने किया ।

1):top 5+ motivational quotes shayari Hindi 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)